TATA की इस Car को ग्लोबल  NCAP टेस्ट में मिली 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग | 

सस्ती Car के चक्कर में यह क्या बना डाला? खुद Ratan Tata पड़े सोच में  

वो कहते हैं ना, जान है तो जहान है, तो इस कार के चक्कर में कहीं आप किसी आफत को दावत ना दे बैठे। 

हम बात कर रहे हैं साल 2014 में क्रैश टेस्ट के नतीजे आए थे, जिसमें Tata Nano को 0 सुरक्षा रेटिंग मिली थी। 

हल्का बॉडी स्ट्रक्चर और बिना एयरबैग वाली इस कार में ना तो ड्राइवर सुरक्षित है और ना ही बच्चे। 

साल 2018 में ड्राइवर साइड एयरबैग और भारी बॉडी स्ट्रक्चर के साथ एक बार फिर से वापसी लेकिन असफल रहे। 

लेकिन अब TATA वही गलती दुबारा नहीं दोहराएगा और मजबूत गाड़ियाँ बना के TATA अपना लोहा मनवायेगा। 

TATA ने Tiago, Altroz, Punch, Nexon जैसा लगतार हिट मॉडल मार्केट में पेश किया है और इनकी सेफ्टी भी 5 स्टार है। 

बाजार में कई अन्य एंट्री-लेवल कारें उपलब्ध हैं जिन्हें क्रैश टेस्ट में बेहतर रेटिंग मिली है।  सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आप उन कारों पर भी विचार कर सकते हैं।