Xiaomi की इस कार ने मचा रखा है तहलका, लांच होते ही बिक गई 89000 यूनिट.

Xiaomi जो की एक दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता है उसने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Su7 लॉन्च कर दी है.

कंपनी का कहना है लांच होने के महज़ 4 मिनट में इस इलेक्ट्रिक कार की 10000 यूनिट बुक हो चुकी थी.

7 मिनट में यह आंकड़ा 20,000 यूनिट पहुंच गया था.

अगले 27 मिनट में इस सेडान इलेक्ट्रिक कार के 50000 यूनिट बुक हो चुके थे.

कंपनी के अनुसार महज 24 घंटे के भीतर ही इस इस कार के 88,898 यूनिट के ऑर्डर मिल चुके थे

73.6 kWh की बैटरी इसके बेस मॉडल में मिलेगी जो 668 km तक की रेंज देगी वही टॉप मॉडल में 101 kWh की बैटरी मिलेगी जो सिंगल चार्ज पर 800 km की रेंज देगी.

Xiaomi Su7 की डिलीवरी अप्रैल अंत तक शुरू कर सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 21,5900 यूऑन (लगभग 25.34 लाख रुपए) रखी गई है

Xiaomi Su7 की डिलीवरी अप्रैल अंत तक शुरू कर सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 21,5900 यूऑन (लगभग 25.34 लाख रुपए) रखी गई है