कॉम्पैक्ट SUV का नया नायक:Creta Facelift 2024 ने तोड़े सारे पैमाने!


भारतीय Compact SUV मार्केट में हुंडई Creta का दबदबा हमेशा से बना हुआ है और यह बात किसी से छुपी नहीं है। साल 2015 में लॉन्च होने के बाद Hundai Creta ने लगतर सफ़लता का परचम लहराया है। अब हुंडई Creta Facelift 2024 मॉडल को लॉन्च कर दिया है और इससे यह भी साबित हो चुका है कि Hyundai अब थमाने वाली नहीं है। तो चलिए आज हम जानते हैं कि 2024 का ये Facelift मॉडल 2023 के मॉडल से आखिरकार कितना अलग है और क्या कुछ नया ऑफर करता है।

Creta 2024 Exterior Design: पहले से ज्यादा बोल्ड और मस्कुलर

फ्रंट

नई Hyundai Creta Facelift 2024 में सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट में दिखाई देता है। नईCreta में एक बड़ा और चौड़ा Black Parametric Radiator Grille दिया है जो क्रोम के साथ हाइलाइट किया गया है, साथी ही नई LED Headlamps और DRLs दिए गए हैं जो इसको एक आक्रामक लुक देते है।

Creta Facelift 2024 grills
Creta

साइड

साइड प्रोफाइल में कुछ ख़ास बदलाव नहीं किये गए है, लेकिन नयी Creta Facelift 2024 को और आकर्षक लुक देने के लिए नए Diamond-Cut Alloy दिए गए hai. कुल मिलाकर, 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट अपने पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा आधुनिक और प्रीमियम लगती है।

Diamond cut alloy Creta Facelift 2024
Creta 2024 New Alloy

रियर

रियर प्रोफाइल की अगर हम बात करे तो इसमें भी कुछ बदलाव किये गए है जैसे नयी Connecting LED लाइट बार दी हुई है और टेल लाइट को और भी ज्यादा शार्प कर दिया गया है इसके साथ हे रियर Bumper को भी redesign किया गया है।

Rear look Creta Facelift 2024
Creta 2024 Rear Look

Interior का नयापन ,Digital दुनिया में रखे कदम

नयी हुंडई क्रेटा 2024 का इंटीरियर लेआउट काफी हद तक Creta 2023 मॉडल जैसी है लेकिन इसके साथ-साथ कई नए features भी जुड़े गए है, चलिए जानते है कितने अलग features है 2023 मॉडल से।

Hyundai Creta Facelift 2024 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर:

Creta Facelift 2024 में 10.25 का HD audio video navigation system भी नया है। Android auto और Apple Carplay की connectivity जैसी आधुनिक सुविधा भी दी गयी है और इस display को customize भी कर सकते है।
Creta facelift 2024 में एडवांस Alexa built-in है जिससे voice commands से अपनी car को ऑफिस या घर से control किआ जा सकता है।

 interior
Hyundai Creta 2024 interior

Bose Audio का 8 speaker sound system के साथ ही Dual zone automatic temp control की सुविधा भी उपलब्ध है।
एडवांस technology के साथ safety और comfort का भी ख़ास ख़याल भी रखा गया है। Front row की सीट्स AC ventilated है और इसके साथ ही voice commands से खुलने वाली smart panoramic sunroof भी दी गयी है जो की 60:40 split में उपलब्ध है और यह 2 step में खुलती है।

creta facelift seats sunroof
Sunroof and front row ventilated seats

Hyundai smartsense Level 2 ADAS

नयी Hyundai Creta में SmartSense level 2 ADAS दिया गया है। यह सिस्टम ड्राइवर को मदद करता है जिससे safety features गाड़ी में बढ़ जाते हैं और रोड पर चलने वाले पैदल या वाहन यात्री भी सुरक्षित रहते है। ADAS system blind spot collision को assist करता है और साथ ही साथ warning भी देता है। इस feature की मदद से mirror में न दिखने वाली गाड़ी भी अगर पास आ रही है तो warning आ जाती है। अगर गाड़ी चलते-चलते ड्राइवर की आँख लग जाती है और सड़क की lane बदलने लगती है तब भी यह warning देगा इस feature को lane keeping assist बोलते है।

Forward collision Adas
ADAS Creta 2024

अगर गाड़ी एक lane से दूसरी lane की तरफ चली जाती है तो भी यह warning देगा जिसे lane departure warning कहते हैं। इसके साथ-साथ गाड़ी में smart cruise control feature भी है तो अब लम्बे सफर पे भी थकान नहीं होगी। High Beam पर गाड़ी चलते वक़्त सामने से आती गाडी के ड्राइवर को भी दिक्कत नहीं होगी क्यूंकि इस गाड़ी में High Beam Assist feature भी दे रखा है।
अगर आप traffic में फंसे हुए हैं तब यह फीचर आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा जिसको कहते है Rear Cross Traffic Collision Avoidance Assist or Rare Cross Traffic Collision Warning जैसा smart feature भी है जिससे अगर आपकी गाड़ी ट्रैफिक में फसी है तो आसानी से बिना किसी नुक्सान के निकल सकती है।
70 से भी ज्यादा safety features के साथ आने वाली Hyundai Creta अब 6 Airbag के साथ उपलब्ध है। तो हम यह कह सकते हैं की यह गाड़ी advance system के साथ-साथ safety का भी ख़याल रखती है।

Smart Cruise control
Smart Cruise control Creta
Creta Official Video

Creta Facelift इंजन ऑप्शन

Hyundai Creta facelift 2024 तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है: 1.5L Petrol, 1.5L Diesel और नया 1.5L Turbo-Petrol इंजन। ये सभी इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं लेकिन 1.5L Turbo-Petrol इंजन में 7 स्पीड गियर दिए गए है।

Creta Petrol engine

नए टर्बो-पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 140bhp है, जो कि 2023 मॉडल के 115bhp इंजन से काफी ज्यादा है। नए मॉडल में 3 ड्राइव ऑप्शन भी उपलब्ध है। Normal Mode, ECO Mode और Sports Mode इसके साथ-साथ traction control mode के लिए silver dial भी उपलब्ध है।

Creta Petrol engine turbo

डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गए है वही पुराना 2023 Creta का 1.5l 6 manual और 6 Automatic transmission वाला इंजन है। Diesel इंजन की मैक्सिमम पावर 116PS है।

Creta diesel engine

हुंडई ने नई Creta Facelift में features और safety options भर-भर के दिए हैं और यह गाड़ी KIA Seltos की direct competitor है।

Price और Variants

Hyundai Creta dealership 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत 2023 मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। इसकी बेस प्राइस लगभग 11 लाख रुपये है, जो कि 2023 मॉडल की बेस प्राइस से लगभग 50,000 रुपये ज्यादा है। हालांकि, नए फीचर्स और बेहतर इंजन ऑप्शन को देखते हुए यह कीमत बढ़ोतरी जायज लगती है।

Hyundai Creta 2024 अब 7 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है: Fiery Red, Robust Emerald Pearl, Atlas White, Ranger Khaki, Atlas White With Abyss Black, Titan Grey and Abyss Black

Variants And Ex-Showroom

Variants Ex-Showroom
Creta E(Base Model)1497 cc, Manual, Petrol, 17.4 kmplMore than 2 months waiting₹ 11 Lakh
Creta EX1497 cc, Manual, Petrol, 17.4 kmplMore than 2 months waiting₹ 12.18 Lakh
Creta E Diesel(Base Model)1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmplMore than 2 months waiting 12.45 Lakh
Creta S1497 cc, Manual, Petrol, 17.4 kmpl 13.39 Lakh
Creta EX Diesel1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmpl 13.68 Lakh
Creta S (O)1497 cc, Manual, Petrol, 17.4 kmpl₹ 14.32 Lakh
Creta S Diesel1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmpl14.89 Lakh
Creta SX1497 cc, Manual, Petrol, 17.4 kmpl₹ 15.27 Lakh
Creta SX DT1497 cc, Manual, Petrol, 17.4 kmpl15.42 Lakh
Creta S (O) Diesel1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmpl15.82 Lakh
Creta S (O) iVT1497 cc, Automatic, Petrol, 17.7 kmpl₹15.82 Lakh
Creta S (O) Diesel AT1493 cc, Automatic, Diesel, 19.1 kmpl17.32 Lakh
Creta SX (O) DT1497 cc, Manual, Petrol, 17.4 kmpl17.39 Lakh
Creta SX Tech Diesel1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmpl17.45 Lakh
Creta SX Tech iVT1497 cc, Automatic, Petrol, 17.7 kmpl₹ 17.45 Lakh
Creta SX Tech Diesel DT1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmpl17.60 Lakh
Creta SX Tech iVT DT1497 cc, Automatic, Petrol, 17.7 kmpl17.60 Lakh
Creta SX (O) iVT1497 cc, Automatic, Petrol, 17.7 kmpl₹ 18.70 Lakh
Creta SX (O) Diesel1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmpl18.74 Lakh
Creta SX (O) iVT DT1497 cc, Automatic, Petrol, 17.7 kmpl 18.85 Lakh
Creta SX (O) Diesel DT1493 cc, Manual, Diesel, 21.8 kmpl 18.89 Lakh
Creta SX (O) Diesel AT1493 cc, Automatic, Diesel, 19.1 kmpl20 Lakh
Creta SX (O) Turbo DCT1482 cc, Automatic, Petrol, 18.4 kmpl20 Lakh
Creta SX (O) Diesel AT DT(Top Model)1493 cc, Automatic, Diesel, 19.1 kmpl20.15 Lakh

Creta SX (O) Turbo DCT DT
(Top Model)1482 cc, Automatic, Petrol, 18.4 kmpl
20.15 Lakh
Creta Variants and Ex-Showroom

2024 Creta Facelift एक शानदार अपग्रेड है जो कि 2023 मॉडल से कई मायनों में बेहतर है। नया डिजाइन, एडवांस फीचर्स और बेहतर इंजन ऑप्शन इसे इस सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।

अगर आप एक प्रीमियम और फीचर-रिच कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश यहां समाप्त हो सकती है, आज ही नई क्रेटा की टेस्ट ड्राइव का अनुभव लीजिये।

Also Check TATA Punch EV.

Leave a Comment