Toyota Taisor: क्या यह मारुति Fronx का दमदार Rebadged वर्जन होगा?


toyota taisor
Toyota Taisor

क्या आप भी 2024 मैं नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं और आप ऐसी कार चाहते हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो और दमदार भी हो साथ ही साथ माइलेज भी अच्छा दे. जी हां आपने सही पड़ा अब यह मुमकिन है क्योंकि Toyota ने मार्केट में एक ऐसी कार उतार दी है जो न केवल स्टाइलिश और दमदार है बल्कि आपके पेट्रोल का खर्चा भी काम करती है। टोयोटा टैसर यह एक मारुति की Rebadged वर्जन होगी जो की Maruti Fronx पर बेस्ड होगी। Toyota Taisor की launch date आ चुकी है जो की है 3 April 2024, मार्केट में इसे Toyota Urban Cruiser Taisor के नाम से भी जाना जा रहा है।

Toyota Taisor भारतीय बाजार में यह एक नया नाम धूम मचाने को तैयार है. टोयोटा की तरफ से यह एक नई कार आने वाली है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने यह नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी अप्लाई कर दिया है और इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की अब टोयोटा मार्केट में नई Compact SUV उतारने को तैयार है।

तो चलिए जानते हैं टोयोटा टैसर के बारे में कुछ अहम जानकारियां-

मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी

rebadged maruti
Rebadged Baleno to Glanza

यह तो अब किसी से छुपा नहीं है की टोयोटा और मारुति सुजुकी भारत में एक सफल साझेदारी निभा रही है। इस साझेदारी में दोनों कंपनियां कारों को शेयर करती हैं जिसमें एक कंपनी द्वारा निर्मित कर को थोड़े बदलावों के साथ दूसरी कंपनी के री ब्रांड किए जाने के बाद बेचा जाता है। जैसा कि आप देखे चले आ रहे हैं टोयोटा ग्लैंजा असल में मारुति सुजुकी बलेनो का ही बदला हुआ Rebadged मॉडल है और यह बाजार में धड़ल्ले से बिका है।

क्या Toyota Taisor भी Rebadged मॉडल होगा?

अभी तक टोयोटा कंपनी के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है की या एक Rebadged मॉडल होगा, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आई है की Toyota Taisor आगामी Maruti Fronx का ही Rebadged version हो सकता है। दोनों कारों के प्लेटफार्म और इंजन एक समान ही हो सकते हैं लेकिन डिजाइन में मामूली चेंज हो सकते हैं जैसे की ग्रिल हेडलाइट और टेललाइट्स। बाजार के कुछ ग्राहकों को टोयोटा पर मारुति से ज्यादा भरोसा है, तो यह भी हो सकता है की बाजार का रुख Maruti Fronx के बजाय Toyota Taisor की ओर मोड़ ले ले।

टोयोटा Taisor के फीचर

जैसा की आप लोगों को हम बात ही चुके हैं की Toyota Taisor और Maruti Suzuki Fronx का rebadged वर्जन होगा तो या जाहिर ही है की फीचर्स काफी हद तक सिमिलर होने वाले है चाहे हम इंजन की बात करें या फिर इंटीरियर और एक्सटीरियर की लगभग सब सभी चीज समान ही होने वाली है।

taisor airbag view
Taisor AirBag View
  • सनरूफ (Sunroof)
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (Connected car technology)
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic climate control)
  • छह एयरबैग्स (Six airbags)
  • एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (Advanced Driver Assistance Systems)
  • लेन असिस्ट (Lane assist)
  • क्रूज कंट्रोल (Cruise control)
  • पावर विंडोज (Power windows)
  • पुश बटन स्टार्ट (Push button start)

अगर हम इंजन की बात करें तो सभी ऑफीशियली कुछ खबर नहीं आई है लेकिन संभावना यह है कि ये 1.0 लीटर या 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आए।

टोयोटा Taisor वेरिएंट्स और कीमत

taisor price
Taisor Price

चूंकि टैसर मारुति सुजुकी फ्रांस का ही प्रीमियम वर्जन होगा तो संभवत यह है कि इसकी कीमत भी फ्रांस से थोड़ी ज्यादा होगी। अनुमान या लगाया जा सकता है कि इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Taisor Varients

टोयोटा टैसर निम्नलिखित 5 इंजन-ट्रांसमिशन संयोजनों के साथ आ सकता है:

  • 5-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
  • 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
  • 5-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल
  • 6-स्पीड टीसी ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल
  • 5-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर सीएनजी

Taisor Price

5-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

VariantEx-Showroom PriceOn-road Price
Taisor E₹7.60 lakh*₹7.98 lakh
Taisor S₹8.50 lakh*₹8.93 lakh
Taisor S Plus₹9.00 lakh*₹9.45 lakh

5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

VariantEx-Showroom PriceOn-road Price
Taisor S₹9.00 lakh*₹9.45 lakh
Taisor S Plus₹9.50 lakh*₹9.98 lakh

5-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल

VariantEx-Showroom PriceOn-road Price
Taisor S Plus₹10.00 lakh*₹10.50 lakh
Taisor G₹11.00 lakh*₹11.66 lakh
Taisor V₹12.00 lakh*₹12.72 lakh

6-स्पीड टीसी ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल

VariantEx-Showroom PriceOn-road Price
Taisor G₹12.50 lakh*₹13.25 lakh
Taisor V₹13.50 lakh*₹14.31 lakh

5-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर सीएनजी

VariantEx-Showroom PriceOn-road Price
Taisor E₹8.55 lakh*₹8.98 lakh
Taisor S₹9.45 lakh*₹9.92 lakh

कब होगी Toyota Taisor Launch?

टोयोटा ने अभी तक इसकी Launch Date के बारे में क्लियर नहीं किया था लेकिन अनुमान यह लगाया जा सकता था कि यह 2024 के अंत तक लॉन्च होगी लेकिन खबर यह आ चुकी है कि अब टोयोटा Taisor 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो रही है। तो अगर आप भी अप्रैल के इस महीने में कार लेने का सोच रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए शायद परफेक्ट कार हो सकती है।

अंत में, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि टोयोटा टैसर कितनी सफल होगी। लेकिन, टोयोटा की ब्रांड वैल्यू और मारुति सुजुकी की व्यापक डीलरशिप नेटवर्क इसे एक मजबूत दावेदार बनाती है।

Leave a Comment